विदेश में पली-बढ़ी ABCD फेम लॉरेन गोटलिब ने हिंदू रीति-रिवाज से की गृह प्रवेश पूजा, बोलीं– भारत ने मुझे अंदर से बदल दिया
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ABCD से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिब इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शादी के बाद अब उनकी जिंदगी में एक और बड़ी खुशी जुड़ गई है। जून 2025 में शादी करने के बाद लॉरेन ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा, जिसकी गृह प्रवेश पूजा उन्होंने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की।
खास बात यह है कि लॉरेन क्रिश्चियन मूल की हैं, इसके बावजूद भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति उनकी आस्था लगातार गहराती जा रही है। एक्ट्रेस ने इस खुशी का श्रेय स्पिरिचुअलिटी और भगवान के प्रति अपने विश्वास को दिया है।
हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया गृह प्रवेश
लॉरेन गोटलिब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इस गुड न्यूज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भले ही उनका जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई हो, लेकिन भारत आने के बाद उनकी सोच और जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है।
वीडियो और तस्वीरों में लॉरेन दरवाजे पर शुभ-लाभ लिखते हुए, हाथ में कलश लेकर पारंपरिक तरीके से गृह प्रवेश करती नजर आईं। उनके पति टोबियास जोन्स, जो एक ब्रिटिश लेखक हैं, भी इस खास मौके पर उनके साथ मौजूद थे।
“भारत ने मेरी सोच और जिंदगी दोनों बदल दी”
अपने इमोशनल पोस्ट में लॉरेन ने लिखा कि जिस पल उन्होंने अपने नए घर की चाबियां हाथ में लीं, उसी पल उनकी सोच में बदलाव आने लगा। धीरे-धीरे उनका परिचय ज्योतिष, वास्तु और पूजा-पाठ से हुआ—ऐसे रास्ते जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था।
उन्होंने कहा कि जब भगवान उनके सामने कुछ रखते हैं, तो अब वह उसे खुले दिल से, पूरे विश्वास और बिना किसी विरोध के अपनाना सीख चुकी हैं।
नए अध्याय की सही शुरुआत पर दिया जोर
लॉरेन ने आगे लिखा कि उनके लिए इस नए जीवन अध्याय की शुरुआत सम्मान, श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ करना बेहद जरूरी था। सही ऊर्जा, अपने करीबी लोगों और सच्ची भावना के साथ घर में कदम रखना उनके लिए सबसे अहम था।
एक्ट्रेस ने भावुक होते हुए कहा कि सालों में भारत में बिताया गया समय और यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज और लोग उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। अब भारत उन्हें दुनिया की किसी भी जगह से ज्यादा अपना लगता है।
स्पिरिचुअलिटी को बताया अपनी ताकत
लॉरेन गोटलिब ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि वह अपनी जीवन यात्रा का सम्मान कर रही हैं और अपने रास्ते पर पूरा भरोसा रखती हैं। उन्हें पूरा यकीन है कि वह बिल्कुल सही जगह और सही समय पर हैं। आगे उनके और उनके परिवार के लिए बहुत कुछ सुंदर आने वाला है।
उन्होंने फैंस से प्यार, दुआएं और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील भी की।
फैंस का मिला भरपूर प्यार
नए घर और आध्यात्मिक सफर को लेकर लॉरेन को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिलीं। एक्ट्रेस ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैसेज, कॉल्स और डीएम्स ने उन्हें भावुक कर दिया है। उन्होंने खुले दिल से अपनाने के लिए फैंस का आभार जताया और कहा कि वह आगे की इस खूबसूरत यात्रा को सबके साथ मिलकर शुरू करना चाहती हैं।


