एमटीवी का पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla Season 16 आज यानी 9 जनवरी से शुरू हो चुका है। हर सीजन की तरह इस बार भी देश के अलग-अलग हिस्सों से कंटेस्टेंट्स शो में पहुंचे हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा चेहरा भी सामने आया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इस सीजन की कंटेस्टेंट सदाफ भारत नहीं बल्कि अफगानिस्तान से हैं। जैसे ही यह बात सामने आई, शो के होस्ट करण कुंद्रा भी हैरान रह गए।
अफगानिस्तान का नाम सुनकर चौंके करण कुंद्रा
कंटेस्टेंट्स के इंट्रोडक्शन के दौरान सदाफ ने बताया कि उन्हें भारत से बहुत प्यार है। भारतीय खाना और यहां के लोग उन्हें बेहद पसंद हैं। इस पर करण कुंद्रा ने उनसे पूछा कि वह मुंबई में रहती हैं, लेकिन क्या वह मुंबई की ही हैं? सदाफ ने जवाब दिया कि वह मूल रूप से अफगानिस्तान से हैं। यह सुनते ही करण कुंद्रा चौंक गए।
नाम में ‘शंकर’ लगाने की वजह बताई
सदाफ ने शो में अपना पूरा नाम सदाफ शंकर बताया। इस पर करण कुंद्रा ने सवाल किया कि अफगानिस्तान से होने के बावजूद उनके नाम में ‘शंकर’ कैसे आया। सदाफ ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह भगवान शिव की भक्त हैं, इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ शंकर जोड़ा है। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आए। इसके बाद सदाफ ने “हर-हर महादेव” का जयकारा भी लगाया।
कब से भारत में रह रही हैं सदाफ?
अपने इंट्रोडक्शन में सदाफ ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से भारत में रह रही हैं। शो की को-होस्ट सनी लियोनी ने उनसे पूछा कि उन्हें भारतीय पुरुषों में क्या अच्छा लगता है। इस पर सदाफ ने कहा कि उन्हें उनकी स्किन टोन पसंद है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें राजमा-चावल बेहद पसंद हैं।
उर्फी जावेद और निया शर्मा भी मचाएंगी धमाल
इस सीजन को करण कुंद्रा और सनी लियोनी होस्ट कर रहे हैं। वहीं उर्फी जावेद और निया शर्मा भी सीजन 16 का अहम हिस्सा हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट्स के लिए नई चुनौतियां लेकर आने वाली हैं। इस बार शो की थीम “दिल या डील” रखी गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।


